बिहार न्यूज़ लाइव /निरंजन कुमार की रिपोर्ट /जिले के प्रमुख बाजार मंगेश शहर के राजीव गांधी चौक के पास विगत कई महीनों से एक विक्षिप्त व्यक्ति नग्न अवस्था में लेकिन आज तक ना तो जिला प्रशासन नाही न्यायालय और ना ही समाज सेवा का दम भरने वाले लोगों ने उनकी और मदद की हाथ बढ़ाई हैl
मालूम हो कि जिस क्षेत्र में विक्षिप्त व्यक्ति भ्रमण कर रहे हो वहां के कोतवाली जिलाधिकारी एवं न्यायिक पदाधिकारियों का संवैधानिक कर्तव्य है कि वे उन्हें मदद प्रदान करें विडंबना है कि शहर के प्रमुख बाजार जहां से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर जिलाधिकारी कार्यालय एसपी कार्यालय न्यायालय वहां भटक रहे विक्षिप्त व्यक्ति नग्न अवस्था में मालूम हो कि 2 दिन पूर्व नगर निगम के मेयर पद एवं उप मेयर पद साथ ही वार्ड पार्षद के नामांकन के लिए लोगों का काफिला गुजरा लेकिन किसी सज्जन ने इन लाचार के प्रति अपनी संवेदनाएं नहीं दिखाईl नवरात्र शुरू हुआ और पुराणों के मुताबिक लाचारो का सेवा ही परम धर्म बताया गया है लेकिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है
लेकिन इस लाचार के तरफ किसी की निगाहें मदद को नहीं बड़ा शायद यह विक्षिप्त कह रहा है कि जाने वालों ज़रा मुड़ के देखो मुझे मैं भी एक इंसान हूं तुम्हारी तरह समाचार पत्र में सुर्खियों में आने के लिए जिले के महानुभाव दावा करते हैं कि वह गरीबों के मददगार हैं यह बात कहां तक सत्य है यह विक्षिप्त की स्थिति दर्शाता है l
Comments are closed.