डेस्क :लखीसराय में ग्रामीणों ने सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में भैंस चोरी करते हुए एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया साथी ही उसे पेड़ से बांध दिया और नंगे बदन जमकर पिटाई की।फिर सुबह उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है । चोर कीपहचान चानन थाना क्षेत्र के महुलिया निवासी विजय यादव के रूप में हुई है।
सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 स्थित रामपुर पेट्रोल पंप एवं बीएसएनएल टावर के बीच मनोज सिंह के बथान में भैंस बांधी जाती है। बुधवार की रात पशुपालक बथान पर सोया था। इसी बीच चोर भैंस को खोलकर ले जाने लगा। चोर के एनएच 80 पर आने के बाद एकाएक पशुपालक की नींद खुली तो बथान पर भैंस को नहीं देखकर खोजने लगा। खोजबीन के दौरान दूर से भैंस को ले जाते चोर दिखाई पड़ गया। उसने दौड़ाकर चोर को पकड़ा तो दोनों में भिड़ंत हो गई।चोर पशुपालक पर भारी पड़ने लगा। इसी बीच शोरगुल सुनकर आसपास के बथान पर सोए किसान दौडे पड़े और चोर को पकड़कर काबू में किया। चोर की जमकर पिटाई करने के बाद पेड़ से बांध दिया। रातभर चोर पेड़ से बंधा रहा।
गुरूवार की सुभह चोर के परिजन पहुंच गए और बताया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह पागल है ।यह बताकर छोड़ने की बात कहने लगे। लोगों ने परिजनों की बात नहीं मानीं और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूर्यगढ़ा थाने में भैंस चोरी का आवेदन देते हुए चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि पशुपालक ने अपना आवेदन दिए है ।पशुपालक के आवेदन के आलोक में चोर को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.