समस्तीपुर: खानपुर थानाध्यक्ष ने दिवा गस्ती के पुलिस पदाधिकारी के साथ नाटकीय ढंग से इलमासनगर पेट्रोल पम्प के समीप चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी युवक को किया गिरफ्तार।
वही चोरी की मोटरसाइकिल को जप्त कर दोनो गिरफ्तार अपराधियो को थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने गहन पूछताछ के बाद भेजा जेल।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर पेट्रोल पम्प के समीप गुप्त सूचना मिलते ही अपनी ततपरता दिखाते हुये थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने दिवा गस्ती के पुलिस पदाधिकारी एएसआई उमेश प्रसाद सिंह व पुलिस फोर्स के साथ उन्होंने नाटकीय ढंग से पुलिस फोर्स के सहयोग से खदेड़ कर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफल रहे।बताते चले कि थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने नाटकीय ढंग से दोनो अपराधियों को उस समय गिरफ्तार किया।जिसकी सूचना कुछ ही देर पहले दोनों युवक की हालिया व मोटरसाइकिल का रजिशटेशन नम्बर बीआर-33 ए एफ-2909 पर सवार हो कर समस्तीपुर की ओर से आने की सूचना मिली थी।उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ वाहन चेकिंग लगाकर वाहन चेकिंग शरू. कर दिये।कुछ ही देर बाद यह दोनों अपराधी एक मोटरसाइकि पर सवार होकर इलमासनगर पेट्रोल पम्प के पास आ रहा था कि एका एक थानाध्यक्ष विपिन कुमार को मोटरसाइकिल सवार दोनो अपराधियो पर नजर परा तो उन्होंने एएसआई उमेश प्रसाद व पुलिस फोर्स के सहयोग से खदेड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार दोनो अपराधी व मोटरसाकिल को जप्त कर थाना लाये।थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने दोनो अपराधी से गहन पूछताछ किये तो पूछताछ के क्रम में दोनो अपराधी ने चोरी की मोटरसाकिल स्वीकार करते हुये बारी बारी से अपना नाम (1)रंजीत यादव -पिता-राम बहादुर यादव(2)चंदन यादव-पिता-राम नरेश यादव -ग्राम-गनगराही-थाना ओपी शिवाजीनगर जिला-समस्तीपुर बताया।थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने गिरफ्तार दोनो अपराधियो के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर दोनो अपराधियो को न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया।
Comments are closed.