बिहार न्यूज़ लाइव /राकेश कुमार की रिपोर्ट। भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर थाना अध्यक्ष लाल बहादुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विडीओ मनोज कुमार मुर्मू एवम सीओ शंभू शरण राय मौजूद थे ।
इस दौरान बैठक में शहर के कई गण्यमान्य लोग एवम जनप्रतिनिधि एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सीओ, बीडीओ और थानाध्यक्ष ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा और डीजे पूर्ण रूप से बंद रहेगा।वही क्षेत्र के विभिन्न जगहों में दुर्गा मंदिर में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी भी प्रकार का भगदड़ न हो। थानाध्यक्ष ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं शहर के गणमान्य लोगों से दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण बनाने की अपील की वह इसको लेकर सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने की भरोसा दिलाया। इस दौरान, आशिया चक पंचायत के मुखिया सदानंद सिंह,नगर परिषद के सफाई निरीक्षक दिलीप दुबे,शिवम चौधरी, अजीत कुमार, दिलीप गुप्ता सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे!
Comments are closed.