बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क: असरगंज। निज संवाददाता प्रखंड भाजपा द्वारा मंडल अध्यक्ष मनोहर प्रसाद साह की अध्यक्षता में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगदंबी प्रसाद यादव की पुण्यतिथि स्थानीय श्री सरस्वती सेवा समिति के प्रांगण में सोमवार को मनाया गया।
सर्वप्रथम स्वर्गीय यादव के तैलीय चित्र पर उपस्थित भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दे कर किया गयाl कार्यक्रम का आरंभ वंदे मातरम गीत के साथ की गईl इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रोफेसर दिलीप कुमार रंजन ने कहा कि जगदंबी बाबू कुशल संगठन कर्ता एवं सादगी के प्रतीक थे l वे जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा भारत सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री रहेl वे राज्यसभा के साथ-साथ चार बार सांसद सांसद रहते हुए अचानक ब्रेन हेमरेज होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई थीl
प्रखंड अध्यक्ष श्री मनोहर प्रसाद साह ने बताया कि वे कार्यकर्ताओं की कुशल मार्गदर्शक थेl ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने जीवन का निर्वहन सादगी से कियाl कार्यक्रम में प्रखंड भाजपा मंत्री पंकज कुमार दास, धनंजय कुमार, मनोज कुमार साह, सिमरन राज, प्रमोद कुमार साह, प्रखंड भाजपा पिछड़ा मंच के अध्यक्ष रंजन कुमार, संजय नायक , योगेंद्र पासवान, अजीत कुमार सिंह, सुभाष प्रसाद सिंह, राघवेंद्र सिंह , विजय शंकर उपाध्याय, सिंकू पाठक ,पंचानंद पंजियारा,कटिमन प्रसाद साह, नरेश प्रसाद साह, बिरेंद्र नायक, महेश पोद्दार ,सुमन सौरभ, राकेश कुमारसहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थेl
Comments are closed.