बिहार न्यूज़ लाइव/ सारण डेस्क: प्रधानाध्यापिका ने थाना में दिया लिखित आवेदन# मढ़ौरा ग्रामीण एसएनबी उत्क्रमित मध्य विधालय रामचक में माता समिति के चुनाव को गोपनीय तरीके से करा लेने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा शनिवार को विधालय में तालाबंदी कर दिया गया और विरोध संबंधित नारे लगाने लगे हालांकि कुछ देर में ताला विधालय का खुल गया !
इस संबंध में ग्रामीणों का आरोप था कि विधालय के सचिव का चुनाव प्रधानाध्यापिका के द्वारा गोपनीय तरीके से बिना किसी को सूचना दिये करा लिया गया है जबकि इस संबंध में उक्त विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका निकी कुमारी ने स्थानीय थाना में दस बीस अज्ञात व दो लोगों के खिलाफ नामजद कर आवेदन दिया गया है इस संबंध में पुलिस ने मामले की जांच तुरंत शुरू कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वे सुबह नौ बजे विधालय के गेट पर गयी तो विधालय के गेट पर दुसरा ताला लगा हुआ था
जब मैने वहाँ के लोगों से पुछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें ताला लगाने वाले की जानकारी नहीं है तब ग्रामीणों के सहयोग से विधालय का ताला खुलवाया गया इस दौरान मैने देखा कि मध्यान भोजन बनाने वाले कक्ष में गैस सिलिंडर नहीं है
तो मै अपने कक्ष में जाकर शिक्षको के साथ हाजिरी बना रहा थी और बच्चे अपने कक्ष में थे तभी मैने देखा कि उसी गांव के ऋषिदेव कुमार यादव व समेन्द्र कुमार दोस्त अन्य पंद्रह बीस अज्ञात लोगों के साथ आये और प्रधानाध्यापक कक्ष में आकर गाली गलौज करने लगे इस क्रम में आरोपी मेरा हाथ पकड़ कर जबर्दस्ती मेरा मोबाइल छिनते हुए अभद्र व्यवहार भाषा का प्रयोग करने लगे जिससे मेरे हाथ में चोट आई इस दौरान जब मैने विरोध किया तो आरोपी मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए वापस लौट गये । प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने कहा है कि आरोपी विधालय का कार्य अपने मन के जैसे कराना चाहते है विधालय के पठन पाठन वाधित रहेगा और विधालय में जाने से बच्चो को भी रोका जाएगा ।
Comments are closed.