बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क:
सोनपुर अनुमंडल के मथुरापुर गंगा घाट पर शुक्रवार को सावन के दशमी तिथि को माता गंगा की भव्य पूजन एवं आरती का आयोजन सैदपुर निवासी स्थानिय समाजसेवी प्रोपराइटर आदित्य कंस्ट्रक्सन प्रमोद कुमार सिह के द्वारा किया गया। गंगा तट पर आयोजित इस आरती में दिघवारा नगर पंचायत के विभिन वार्डो के निवासी सैकड़ो महिलाये एवं पुरुष के साथ ही अमुमण्डल के विभिन्न गांव के सैकड़ो व्यक्ति शामिल होकर माता गंगा के दर्शन पूजन एवं विधिवत आरती किये। आमी अम्बिका भवानी के पुजारी आचार्य प्रेम तिवारी सीपू तिवारी कुंदन तिवारी रणजीत तिवारी धीरज तिवारी बटुक बाबा रमाकांत बाबा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य यजमान प्रमोद कुमार सिह
एवं पंकज कुमार ने सबसे पहले कलश पूजन गणेश पूजन के साथ ही माता गंगा का आवाहन एवं विधिवत पूजन कर माता गंगा का आशीर्वाद लिया ।वही उसके उपरांत माता गंगा की भव्य आरती बटुक द्वारा वाराणसी के तर्ज पर भव्य गंगा आरती किया गया। पहली बार इस गंगा तट पर हुआ आरती का आयोजन
मथुरा पुर गंगा तट पर यह पहली बार गंगा आरती का आयोजन किया गया था।इस कारण आरती को देखने के लिये भी काफी भीड़ एकत्र हो गई। डंके गाजे बाजे की ध्वनि एवं आचार्य की उद्धघोसन ने माहौल को भक्तिमय बनादिया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पंकज कुमार राजकुमार शैलेस कुमार सुमन पासवान हरेंद्र सिह नीतू सिह पवन कुमार के अलावे सैकड़ो युवा शामिल थे।
Comments are closed.