बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क:
सोहन ठाकुर
परसा। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिगांव के एक 45 वर्षीय व्यक्ति का हरियाणा के टिकरी बोर्डर के समीप रेलवे लाइन पर बुधवार की सुबह शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक ब्यक्ति बलिगांव निवासी स्व यदुनन्दन राय का 45 वर्षीय पुत्र रामबाबू राय बताया जाता है।मौत की खबर मिलते ही बृद्ध माता भगमनी कुँअर,पत्नी सुनीता देवी 18 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार 12 बर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी,
भाई लालबाबू राय सत्येंद्र राय समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गत 14 अगस्त के घर से काम करने हरियाणा गया था। हरियाणा में सपोर्ट लाइन में काम करता था।परिजनों ने बताया कि हरियाणा के टिकरी बोर्डर के समीप रेलवे लाइन पर बुधवार की सुबह शव मिलने की सूचना प्राप्त हुआ।परिजन ने मौत की कारणों को स्पष्ट नही होने की बातें कही।रामबाबू राय की आसमयिक मौत होने से परिजनों का पालन पोषण कैसे होगा इसकी चिंता पत्नी को सताने लगी है।युवक की मौत से बृद्ध माता तथा पत्नी व पुत्र पुत्री की चीख पुकार से महौल गूंज उठा था।
बृद्ध माता,पुत्र पुत्री की पालन पोषण की जिम्मेवारी पत्नी के कंधे पर आ गई।जिससे पत्नी को जीवन को कोष कर चीत्कार मार बेहोश हो जाती थी।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा परिजनों को सांत्वना देकर समझाने का प्रयास किया जा रहा था।घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजेश राय ने परिजनों से मुलकात कर घटना की जनकारी लिया और सांत्वना दिया।
Comments are closed.