बिहार न्यूज़ लाइव /मुंगेर डेस्क: निरंजन कुमार की रिपोर्ट/सरकार की अग्नीपथ योजना के अंतर्गत अग्नि वीरों की बहाली के खिलाफ बेरोजगारों द्वारा उपद्रव के कारण गुरुवार को भी दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रेल सेवा बाधित दिखा जिस कारण लोकल ट्रेन में यात्रियों की भीड़ बढ़ती गई नतीजा कोच में अत्यधिक भीड़ होने के कारण गर्मी में यात्री परेशान दिखे कुछ युवक कोच के पोदान को पकड़ लटक कर यात्रा करते नजर आए ।इस प्रकार खतरे को लेकर यात्री यात्रा कर रहे हैं जिस कारण कोई भी हादसा अप्रिय घटना घट सकती है। वही, साहिबगंज से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के बारे में 3:00 बजे यात्री को सूचना दी गई
साहिबगंज से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है जिस कारण भागलपुर स्टेशन पर एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्री नाराज दिखे । सुल्तानगंज की उषा कुमारी ने बताया कि अचानक गाड़ी रद्द होने के कारण काफी परेशानी हुई वहीं दूसरी ओर निजी वाहन चालक मनमानी ढंग से भाड़ा बसूलने लगे। भागलपुर से सुल्तानगंज जाने में यात्रियों को ₹50 ऑटो भाड़ा देना पड़ा वही भागलपुर से मुंगेर आने वाले यात्रियों को ₹130 भाड़ा अदा करना पड़ा। इस प्रकार उग्र प्रदर्शन के कारण आम जनता को लोकल रेल यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने के बहुत से अहिंसात्मक शांतिपूर्ण रास्ता है किसानों ने भी विरोध प्रदर्शन किया था
। लेकिन सार्वजनिक संपत्ति रेल को जलाने जैसे दुखद घटना के कारण आम जनता को इन दिनों यात्रा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन करने वाले युवाओं को भी इस परेशानियों को समझना चाहिए कहीं नहीं कहीं इस परेशानी में उनके भी परिवार, रिश्तेदार शामिल हो सकते है। इस प्रकार की चर्चा भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच बना रहा।
बुधवार को जमालपुर जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 15649 लोकमान्य तिलक, गाड़ी संख्या12363 विक्रमशिला एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12254 अंग एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 13419 मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस बाधित रहा। 9:10 पर जमालपुर से खगड़िया जाने वाली भी रेल सेवा को रद्द कर दिया गया हलांकि पटरी पर मालगाड़ी दौड़ते नजर आई लेकिन एक्सप्रेस को बाधित कर दिया गया।
भागलपुर जाने वाली पैसेंजर गाड़ी अपने निर्धारित समय से भागलपुर पहुंची। साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस बाधित रहा रामपुरहाट गया पैसेंजर निर्धारित समय से चलते दिखे इस प्रकार लगातार चौथे दिन यात्रियों को अपने निर्धारित स्थान जाने में काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है
हालांकि लोकल सेवा चल रहा है लेकिन एक्सप्रेस सेवा बाधित होने से अधिकांश यात्री परेशान दिखे। इस प्रकार सार्वजनिक संपत्ति रेल को आग के हवाले उपद्रवियों द्वारा करने के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही, मालगाड़ी को चलने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं दिख रही है पटरी पर मालगाड़ी दौड़ते नजर आ रही है। एक्सप्रेस गाड़ी रद्द होने के कारण अधिकांश यात्रियों को उल्टे पांव घर लौटना पड़ रहा है अगर यही रवैया रहा तो आम लोगों को काफी परेशानी होगी। अचानक गाड़ी रद्द होने की सूचना से लोग परेशान हो रहे हैं।
Comments are closed.