पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा।
बिहार न्यूज़ लाइव /असरगंज,मुंगेर डेस्क: असरगंज थाना क्षेत्र के चाखंड गांव में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गया। बता दें कि चाखंड गांव निवासी राजाराम कुमार की पत्नी आरती कुमारी 25 वर्ष के संदिग्ध अवस्था में मौत हो गया ग्रामीण सूत्रों से पता चला की मंगलवार की देर शाम मुंगेर मायके से अपने घर लौटी थी। बुधवार की सुबह विवाहिता संदिग्ध अवस्था मौत हो गई । मौत का के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
मृतिका के पति राजाराम कुमार चाखंड उच्च विद्यालय में नाइट गार्ड के कार्य पर कार्यत करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही असरगंज थाना के एएसआई नकुल प्रसाद सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। इधर समाचार भेजे जाने तक मृतका के स्वजनों द्वारा थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। इस संबंध में असरगंज थाना मिंटू कुमार सिंह ने बताया मृतक के पिता नवल किशोर मंडल कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने के बाद तो तुरंत करवाई किया जाएगा।
Comments are closed.