बिहार न्यूज़ लाइव /अनिल महाराज/ आलमनगर (मधेपुरा)/ कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य महकमा काफी सजग नजर आ रही है। इसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर में जहां कैंप लगाकर एंटीजन किट से लोगों की रोजाना कोरोना जांच जारी है। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आम लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। शुक्रवार को किए गए 39 लोगों की कोरोना जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कोरोना जांच में लगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित कर्मी अशोक कुमार एवं नजीर हूशैन ने बताया कि आज शुक्रवार को39 लोगों का एंटीजन कीट से जांच की गई।
जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अहमद नाजिमी ने बताया कि एंटीजन कीट से जांच किए गए सभी व्यक्ति का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए जिला मुख्यालय स्थित जेएनकेटी मेडिकल कालेज भेजा गया है। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमलोगों को मास्क का प्रयोग कर शारीरिक दूरी का पालन करने की सलाह दी जा रही है।
Comments are closed.