मृगांक शेखर सिंह/जमुई
जमुई शहर के कचहरी चौक स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से बुजुर्ग दंपति से सरेआम बेखौफ शातिर नटवरलाल द्वारा 2 लाख नगद राशि का चूना लगाने के मामले का पुलिस ने 48 घंटे में उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने शातिर नटवरलाल के साथ ठगी गई राशि को भी बरामद कर लिया है। उक्त मामले में जमुई के एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने सदर थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि जमुई सदर थाना क्षेत्र के मंझवे ग्राम निवासी रिटायर्ड चौकीदार ब्रह्मदेव पासवान एवं उनकी धर्मपत्नी यशोदा देवी रकम की निकासी के लिए स्टेट बैंक मुख्य शाखा गए हुए थे जहां नकली पोता बता झांसा देकर एक ठग ने 2 लाख की ठगी कर लिया था।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर सफल उद्भेदन हेतु मेरे नेतृत्व में राजीव कुमार तिवारी थानाध्यक्ष जमुई राजवर्धन कुमार थानाध्यक्ष मलयपुर ओडीआई टीम में प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक के प्राप्त सीसीटीवी फुटेज तकनीकी सहयोग प्राप्त सूचना के आधार पर इस कांड का सफल उद्भेदन 48 घंटा के अंदर घटना में शामिल मुख्य आरोपी विनोद रविदास पिता रघु रविदास साकिन भिठरा थाना सोनो जिला जमुई को पुलिस ने मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार विनोद रविदास के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस कांड में ठगी किए गए दो लाख रुपयो में से एक लाख सन्तालीस हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पूर्व में इस प्रकार के कांड में जेल जा चुका है। इसके संबंध में अन्य थाना से पता कराया जा रहा है। एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा की ऐसे शातिर ठगों से सावधान रहें।
Comments are closed.