बिहार न्यूज लाईव/ अलीगंज से मृगांक शेखर सिंह के साथ मुमताज की रिपोर्ट-/ जमुई डेस्क: अलीगंज में गुरुवार को अल सफर टूरिज्म का उद्घाटन किया गया। जदयू के बिहार प्रदेश महासचिव नजम इकवाल ने फीता काट कर उद्घाटन किया। जनाब नजम इकबाल साहब ने कहा की गल्फ जाने के लिए वीजा, स्टांपिंग,इमिग्रेशन होता है तभी विदेश लोग जाते हैं।
खास कर उमराह हज की सारी प्रोसेस इस ऑफिस से दि जायेगी जो भी ऑनलाइन की प्रक्रिया है अब अलीगंज से ही हो जाएगी। इससे पहले दिल्ली कोलकाता जाना पड़ता था , ऑफिस के संचालक शाहिद खान ने बताया कि इस ऑफिस विजा स्टांपिंग टूरिस्ट विजा टूर पैकेज रुपया ट्रांसफर तत्काल टिकट बायोडाटा पासपोर्ट का काम , विजा स्टांपिंग और वीजा इमीग्रेशन टूरिस्ट वीजा अप्लाई टूर पैकेज हज उमराह पैकेज खास कर यहां इसके लिए विशेष रूप से उसको खोला गया है ।मोहम्मद मुमताज ने बताया कि अल सफर टूरिज्म से लोगों को दिल्ली कोलकाता और मुंबई स्टंपिंग करने के लिए जाना पड़ता था। विजा इमीग्रेशन भी बहुत बड़ी समस्या है वहां पर एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन जब होता है तो लोग कम वक्त में बहुत परेशान हो जाते हैं।
टूरिस्ट विजा अप्लाई विजा इमीग्रेशन और विजा स्टांपिंग के लिए खास है। ऑनलाइन संबंधित सारे काम को किया जाएगा। इस एरिया में अधिकांश लोग विदेश रहते हैं और वीजा इमीग्रेशन के लिए और विजा स्टांपिंग के लिए 1 दिन पहले का सफर करते हैं। अब उनको एक दिन पहले नहीं कुछ घंटे पहले सफर करना पड़ेगा।
मौके पर राजद के प्रदेश सचिव मोहम्मद शमी मलिक,जदयू अध्यक्ष शाहनवाज मलिक ,जिला परिषद प्रतिनिधि सुनील व्यास,अलीगंज प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार, अलीगंज मुखिया प्रतिनिधि वाइपी सुमान ,इस्लामनगर मुखिया दिलीप रावत, सहोड़ा मुखिया प्रतिनिधि नन्हू मिया,अलीगंज सरपंच पति दिनेश प्रसाद, शम्स हुसैन, मोहम्मद सादिक,गौतम,जसपाल ,साजिद मोहम्मद सिकंदर, विजय, अविनाश के अलावे कई गन्यमान लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.