मृगांक शेखर सिंह/जमुई
जमुई जिले के खैरा प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से शनिवार की सुबह नशा मुक्ति को लेकर जीविका दीदियों ने जागरूकता रैली निकाली। जीविका दीदियों ने हाथ में तख्त, बैनर, पोस्टर व कार्डबोर्ड लेकर लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया और शराब पीने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। मुस्कान जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ गोपालपुर खैरा के द्वारा इस जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जीविका दीदियों ने बताया कि शराब पीना मानव जीवन के लिए तो हानिकारक है ही साथ ही इससे पूरा समाज विषाक्त हो जाता है। जिस समाज में शराब का सेवन किया जाता है वहां तरह तरह की परेशानियां सामने आती है। लोगों का विकास रुक जाता है। शराब ने न जाने कितने घरों को बर्बाद कर दिया है।
जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में शराब के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया है। बावजूद इसके कुछ लोग चोरी छुपे इसका सेवन और इसका कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने आसपास न तो किसी को शराब पीने दे और ना ही खुद इसका सेवन करें।
मौके पर जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक निरुपम घोष, क्षेत्रीय समन्वयक सौरभ कुमार शशि, सामुदायिक समन्वयक सौरभ कुमार, अजय कुमार, सीएलएफ अध्यक्ष सीता देवी, जीविका दीदी पूनम कुमारी, लता देवी, संजू देवी, संगीता कुमारी, वीणा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित हुए। रैली खैरा दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू होकर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए गोपालपुर की तरफ गया तथा जीविका कार्यालय के पास जाकर समाप्त हुआ।इस दौरान जीविका दीदियों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के खड़ाइच गांव में भी जागरूकता रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया।
Comments are closed.