बिहार न्यूज़ लाइव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिले के चंद्रदीप पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने मामले में शनिवार की देर रात एक युवक को गिरफ्तार किया है।बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब पीने वाले लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला चन्द्रदीप थानाक्षेत्र से सामने आया है, जहां नशे में धुत एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा था इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा।
दरअसल, पूरा मामला चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनी गांव का है, जहां पुलिस ने नोनी गांव से मुसाफिर मांझी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कोल्हाना पंचायत के नोनी गांव में मुसाफिर मांझी शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। हंगामे से परेशान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चन्द्रदीप पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस बिना समय गवाएं मौके पर पहुंची और युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान युवक शराब के नशे में धुत था। पुलिस युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि शराबी द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा था। ग्रामीणों द्वारा मना करने पर भी युवक हंगामा मचाता रहा।
तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना चंद्रदीप पुलिस को दी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद्रदीप पुलिस ने थाना क्षेत्र के नोनी गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मुसाफिर मांझी उम्र करीब 36 वर्ष पिता तितु मांझी ग्राम नोनी के रूप में हुई है। चंद्रदीप थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि शराब पीकर हंगामा करते युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक शराब पीकर अपने गांव नोनी में हंगामा कर रहा था।जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मुसाफिर मांझी पिता तितु मांझी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। अब सवाल यह उठता है कि शराबबंदी वाले बिहार में आखिर शराब आती कहां से है। शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब पकड़ी जा रही है, बनाई जा रही है और लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं।
देसी या नकली विदेशी शराब जब जहरीली हो जा रही तो लोगों की जान जा रही है। आखिर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दृढ़ निश्चय व तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद राज्य में शराबबंदी क्यों विफल होती दिख रही है।हालांकि शराब की खोज में पुलिस इस चिलचिलाती धूप में गांव व जंगलो में पैदल मार्च कर रही है।बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य भर में शराब पीना, पिलाना, बेचना व रखना जुर्म के दायरे में आता है।हालांकि, कोई दिन ऐसा नहीं बीतता होगा जिस दिन कानून का उल्लंघन ना होता हो।
Comments are closed.