बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क:
सिकंदरा(जमुई):लछुआड़ थाने की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर एक युवक को चोरी की दो पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की गश्ती टीम अपनी गश्त में लगी थी।
तभी गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी के अपाचे बाइक से घूम रहा है जो वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है।सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कारवाई कर कुंडघाट के रास्ते एक नंबर फॉल के समीप से युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार युवक की पहचान नावाडीह गांव के अनिक यादव के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक बाइक की चोरी कहां से की है,इसकी जानकारी वह नहीं दिया है। हालांकि पूछताछ के क्रम युवक ने बताया कि वह कुंडघाट के रास्ते से तीन महीने पूर्व खेतों में गिरा गिरा पड़ा पाया था।जिसे वह वहां से उठाकर लेकर चला गया था।पुलिस हर विंदु की जांच कर रही है।जमुई से विधु शेखर के साथ रोहित राज की रिपोर्ट।
Comments are closed.