बिहार:मौसम विभाग ने कई राज्यों में फिर से बारिश की चेतावनी जारी की है. जानिए
बिहार: मौसम विभाग ने कई राज्यों में फिर से बारिश की चेतावनी जारी की है. जानिए
Bihar News Live: Patna: September का आधा महीना बीत चुका है. मॉनसून का वक्त जल्द बीतने वाला है. इस बीच फिर से मौसम विभाग ने कई राज्यों में फिर से बारिश की चेतावनी जारी की है.
बिहार:उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 17 सितंबर तक बहुत भारी बारिश के आसार हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 16 सितंबर को भारी बारिश और गरज / बिजली गिरने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कम बारिश की गतिविधि की संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश में भी मुंबई, पालघर जैसे क्षेत्रों में भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक जाएगा. राजधानी में आज मध्यम बारिश का अनुमान है. गुजरात के भी कई जिलों में इन दिनों तेज बरसात हो रही है. अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां तेज बारिश का अनुमान है.
जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
-
दिल्ली 23.0 31.0
-
श्रीनगर 14.0 31.0
-
अहमदाबाद 22.0 32.0
-
भोपाल 24.0 27.0
-
चंडीगढ़ 25.0 35.0
-
देहरादून 22.0 31.0
-
जयपुर 24.0 31.0
-
शिमला 18.0 24.0
-
मुंबई 25.0 31.0
-
लखनऊ 24.0 27.0
-
गाजियाबाद 25.0 30.0
-
जम्मू 25.0 34.0
-
लेह 9.0 24.0
-
पटना 26.0 30.0
Comments are closed.