,कार्यक्रम में शामिल हुए शिक्षाविद,जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवी
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)मनेर के एसडीएन कम्प्यूटर सेवा केंद्र में स्वतंत्रता सेनानी व कर्मयोगी दूधनाथ सिंह की 32 वीं पुण्यतिथि समारोह मनायी गयी।जिसमें उपस्थित गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि दी।इस अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये आये इस इलाके के ख्यातिलब्ध समाजसेवी कृष्ण मुरारी सिंह को उनके स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।समारोह की अध्यक्षता करते हुए उनके पुत्र व राजद किसान सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनय कृष्ण ने उन्हें यह सम्मान दिया।इस अवसर पर युवा कौशल विकास के तहत एस डीएन कम्प्यूटर केंद्र द्वारा प्रशिक्षण पाये 120 लड़के-लड़कियों को आगत अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया।पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मनेर के पूर्व विधायक प्रो० सूर्यदेव त्यागी ने कहा कि दूधनाथ बाबू का मनेर के लोगो के प्रति किया गया योगदान कभी भी भुलाया नही जा सकता।वे देश की लड़ाई से लेकर समाज के विकाश में अपनी महती भूमिका निभायी।वे बिजली विभाग में प्रशासी पदाधिकारी के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान किया।इस अवसर पर संस्था के निदेशक इंजीनियर राहुल सिंह ने कहा कि बिहार में सबसे बेहतर युवा कौशल का प्रशिक्षण देने वाला इस संस्था को महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कई युवा आज नौकरी और रोजगार से जुड़ चुके है।यह सब हमारे पूर्वजों को कृपा से ही हुआ है।कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगो मे शिक्षाविद दूधनाथ सिंह,दिवाकर प्रसाद,मनोहर सिंह,पत्रकार अभिमन्यु कुमार,प्रो०कृष्ण कुमार सिंह,योगेंद्र सिंह,प्राचार्य पूनम सिंह,पूजा,सोनी, रौशन, सहित दर्जनों ने अपनी श्रधांजलि दी।
Comments are closed.