किशोर चौहान, बिहटा,(पटना)।सोमवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर मनेर में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा 24 घंटे के उपवास शुरू किया गया।जिसमें जिला राजद अध्यक्ष देवमुनि सिंह यादव के साथ दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।इस अवसर पर देवमुनि सिंह यादव ने कहा राज्य सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में विफल है।केंद्र और राज्य की सरकार जनता को ठगने के लिए सिर्फ अखबारों में योजनाओं की घोषणा कर रही है।जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।इनकी प्रमुख मांगों में मनेर- दानापुर राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मती, मनेर-बबुरा रोड पर सोन नदी में पुल का निर्माण,सिपारा गुमटी से मसौढ़ी तक सड़क की शीघ्र मरम्मती,सम्पूर्ण बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने, किसानों को मुआवजा तथा बेरोजगार को रोजगार भत्ता देने,पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती मंहगाई पर रोक लगाने आदि की मांग है।इस अवसर पर नेताओं ने नल-जल,कृषि अनुदान,आंगनबाड़ी, ,शौचालय निर्माण एवं जनवितरण में की जा रही गड़बड़ी की जांच करने की मांग राज्य सरकार से की।आमरण अनशन में प्रदेश सचिव मो०गुलाम रब्बानी,जिला महासचिव सुजीत कुमार यादव, देवकरण यादव,जगलाल राय,मनेर प्रखण्ड अध्यक्ष दिलीप सिंह यादव एवं राजद के नगर अध्यक्ष अखिलेश यादव,कामेश्वर सिंह यादव,नागमणि,अभय कुमार,विक्की यादव,नवीन कुमार,राजबल्लम यादव,राजेन्द्र यादव, उमाशंकर सिंह तथा युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष शिव दयाल यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
Comments are closed.