*मुजफ्फरपुर21 सितंबर ।*
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 23 सितंबर को औराई प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित की गई है ।
इस आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष इंद्र मोहन झा ने कहा कि इस सम्मेलन में पार्टी के 300 से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे । सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वह पूर्व मंत्री इंजीनियर अजीत कुमार करेंगे ।मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सचिव रत्नेश पटेल ,राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, अशोक पासवान, मोतिउर रहमान, विजय राम ,शंभू शाह सुनील शर्मा ,आदि नेतागन शामिल होंगे। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राम मिलन ठाकुर करेंगे। सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है ।सम्मेलन में मुख्य रूप से बढ़ती महंगाई ,समाज के कमजोर वर्ग के ऊपर हो रहे लगातार अत्याचार, किसान को खेती में लागत के दुगुना लाभ देने की सरकारी के घोषणा को अमलीजामा नहीं पहनाया जाने पर विशेष रूप से चर्चा होगी।
Comments are closed.