संजीव कुमार /राजनेतिक संपादक /बिहार
पटना: रविवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से उनके आवास पर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के मुद्दे पर कैबिनेट द्वारा लाए गए अध्यादेश पर खुशी जताई है।
मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि तीन तलाक से हमलोगों के साथ हमेशा नाइंसाफी हुई है। अब मुस्लिम महिलाओं को सही मायने में आजादी मिली है। सभी महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री को गुलाब का फूल दिया और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा हमारा लक्ष्य, हर व्यक्ति को इंसाफ मिले । भाजपा की सरकार सभी को इंसाफ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश है कि देश के आखिरी व्यक्ति को भी इंसाफ मिले और सभी खुशी से रह सकें।
Comments are closed.