सुभाष कुमार बखरी/बेगूसराय ।
बखरी नपं की विशेष बैठक में निशाने पर रहे उपमुख्य पार्षद, पार्षदों ने मांगा इस्तीफा। कहा बड़ा भाई पंप ऑपरेटर तो छोटा है संवेदक। बखरी नगर पंचायत पर से विवादों का बादल छंटने का नाम नहीं ले रहा है।ऐसा जान पड़ता है मानो विवाद और नगर पंचायत में चोली दामन का रिश्ता हो।किसी बैठक में मुख्य पार्षद तो किसी में उपमुख्य पार्षद निशाने पर होते हैं।कुछ ऐसा ही वाकया शुक्रवार को मुख्य पार्षद सरिता साहू की अध्यक्षता में संपन्न सामान्य बोर्ड के विशेष बैठक में देखने को मिली।जब पार्षदों ने उपमुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ मंटून पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने फर्जी तरीके से अपने सगे बड़े भाई अजय कुमार सिंह को पंप ऑपरेटर के तौर पर बहाल करवा रखा है।जबकि नगर पंचायत क्षेत्र में ना तो कहीं पंप हाउस है।और ना ही कभी इस तरह की कोई नियुक्ति ही की गई है।वहीं अपने सगे छोटे भाई को संवेदक बना रखा है।जो कि नगर एक्ट के धारा का उल्लंघन करता है।पार्षदों ने धारा का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी भी पार्षद के सगे-संबंधियों में से कोई ना तो नगर में संविदा पर नौकरी कर सकते हैं और ना ही संवेदक बन सकते हैं।बावजूद उपमुख्य का यह कृत्य बिल्कुल निंदनीय है।ऐसे उपमुख्य पार्षद को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।बैठक के शुरुआती दौर में नगर लेखा समिति के अध्यक्ष पार्षद सिधेश आर्य ने धारा 58 के तहत बुलाई गई विशेष बैठक के औचित्य पर प्रश्न चिह्न खड़ा करते हुए कहा कि आखिर किस परिस्थिति में इस तरह की बैठक बुलाई गई।यह बैठक नगर के 43 हजार की जनता के साथ छलावा है।उन्होंने मुख्य पार्षद से लोक आस्था का महापर्व छठ के मद्देनजर 72 घंटे के भीतर सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाने का अनुरोध किया।ताकि नगर के हित में अविलंब साफ-सफाई और लाइटिंग व्यवस्था को लेकर कोई वित्तीय निर्णय लिया जा सकें
।साथ ही उन्होंने करीब एक करोड़ की लागत से हाल ही में बने स्टेशन रोड के सड़क की बदहाली को लेकर आवाज उठाया।कहा अविलंब इसकी जांच और दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए।पार्षद सुबोध सहनी ने भी उपमुख्य पार्षद को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके द्वारा अवैध तरीके से एसडीओ आवास के समीप विभागीय योजना के तहत पीसीसी सड़क की ढ़लाई का कार्य किया गया है।जिस पर एसडीओ सुधीर कुमार ने भी जांच का पत्र जारी किया था।उन्होंने उनसे जुड़े विवादित फाइलों को सदन के पटल पर उपस्थापित कराने की मांग की।पार्षद प्रवीण कुमार जय ने उपमुख्य पार्षद के भाई अजय के संबंध में सशक्त की बैठक में लिए गए निर्णय को वापस लिए जाने की मांग की।पार्षद अशोक राय ने नगर की वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि जनता के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।पार्षद नीरज नवीन के द्वारा हेड क्लर्क रामकुमार की कार्यशैली पर हमला बोला गया।कहा उनकी कार्यशैली नगर को अस्थिर कर रही है।कार्यपालक पदाधिकारी ललित कुमार झा ने सदन को आश्वस्त किया कि वे उपमुख्य पार्षद से जुड़े विवादित मसलों पर विधि सम्मत निर्णय लेते हुए ही कोई कार्रवाई करेंगे।मौके पर सीडीपीओ रंजना कुमारी, पार्षद अनारसी देवी, बेबी केसरी, आलम आरा, वीणा देवी, मो सोहैल, उमेश रजक उपस्थित हुए।
Comments are closed.