किशोर चौहान, बिहटा,(पटना)।रविवार को अपने घर बिक्रम से बिहटा आ रहा एक दुकानदार सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया।पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर ट्रक को जब्त कर लिया है।इस संबंध में बिहटा पुलिस का कहना है कि वजीरपुर ,बिक्रम निवासी स्वयंप्रकाश नारायण के 22 वर्षीय पुत्र अभय नंदन उर्फ रिषुराज अपनी स्कूटी से बिहटा आ रहा था।जिसे हाइवे पर बिहटा की ओर से जा रही एक ट्रक ने ठोकर मार दी थी।इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे घर भेज दिया है।बिहटा में उसका टेलीविजन का दुकान है।पकड़ा गया ट्रक मनेर का बताया गया है।
Comments are closed.