स्वतंत्रता सेनानी व ख्यातिलब्ध समाजसेवी के श्राद्धकर्म में मनेर पहूंचे कई मंत्री, पूर्व मंत्री और विधायक
किशोर चौहान, बिहटा,(पटना)। शहर के ख्यातिलब्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजसेवी स्व0 मस्ताना सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होने कई मंत्री, विधायक मनेर पहुंचे।जिसमें केंद्रीय मंत्री सह पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव, स्थानीय विधायक भाई वीरेन्द्र,पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक प्रो 0 श्रीकांत निराला, प्रो0सूर्यदेव त्यागी,समेत कई गणमान्य लोग शामिल होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ।स्व0 मस्ताना सिंह ने शहर में कई बड़े सामाजिक कार्य के लिए जमीन दान में दी है।मनेर थाना, रामनगीना सिंह कालेज आदि का निर्माण स्व0मस्ताना सिंह के दान दी हुई जमीन में ही निर्माण किया गया है।स्व0सिंह के पुत्र एवं वर्तमान वार्ड पार्षद संजय सिंह ने बताया कि बाबूजी कभी भी स्वतंत्रता सेनानी का पेंशन या कोई भी सरकारी लाभ लेने के लिए तैयार नहीं हुए।
Comments are closed.