,शहर में सफाई अभियान चला दिया ‘स्वछता ही सेवा’ का संदेश
किशोर चौहान,बिहटा(पटना)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के दूसरे चरण का असर चारो ओर देखने को मिल रहा है।इसकी सफलता के लिये सोमवार को पटना जिले के मनेर नगर पंचायत के लोगों ने हाथों में झाड़ू लेकर शहर में सफाई अभियान चलाया।स्वछता ही सेवा का नारा बुलंद करते हुए,मनेर नंप अध्यक्ष मीरा देवी,उपाध्यक्ष फरीद हुसैन खांन उर्फ गुड्डू खान,वार्ड पार्षद रविन्द्र कुमार शौण्डिक,समाज सेवी दिलीप कुमार गुप्ता,शिक्षक केशव सिंह,राजद मनेर नगर अध्यक्ष अखिलेश यादव,प्रबंधक रघुनाथ प्रसाद,प्रधान सहायक मुकेश कुमार सहित सभी कर्मी और मजदूरों ने गांधी मूर्ति,विधालय और शहर के कई मुहल्लों में सफाई की।इनलोगों ने स्वस्थ्य जीवन के लिये सबको साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की अपील की।इनलोगों ने कहा कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा पर शहर की सफाई सबकी जिम्मवारी है।नगर पंचायत उपाध्यक्ष फरीद हुसैन खान उर्फ गुडु खान कहा कि साक्षरता की कमी है। अगर लोग यह समझ जाये हमको अपने गाँव और मुहल्ले को साफ-सुथरा रखना है तो ,उसी दिन स्वच्छता अभियान सफल हो जायेगी।
Comments are closed.