डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव/जमीरुद्दीन राज
बनियापुर(सारण)
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकशद नही।मेरी कोशिश ये है की सूरत बदलनी चाहिए।यह दुष्यंत कुमार की पंक्ति बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने प्रखंड के जनप्रतिनिधि भवन में आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वच्छता समीक्षा गोष्टी सह कनेक्ट कार्यक्रम को सम्बोधित करते सभा में कही उन्होंने कहा की प्रखड को खुले में में शौचमुक्त करने के लिए प्रखड के सभी पंचायतो में गांव गांव संध्या में चौपाल लगाए गए।प्रभात फेरियां करायी गयी। नुकक्ड़ सभाएं की गयी।अब स्वच्छता कर्मी गावो में कैम्प कर लोगो को शौचालयो में जाने को बाध्य करेंगे। शौचालयो का निर्माण हो लोग बाहर जाएं। लोगो के सोच में परिवर्तन लाना हमारा मकशद है।प्रखंड के सभी पंचायतो में व्यापक पैमाने पर गढा खोदो अभीयान चलकर शौचालय निर्माण कार्य चल रहा है पंचायते ओडीएफ हो रही है।वही सभा में पार्षद ई 0 सच्चिदानन्द राय के कार्यक्रमो से जुड़े कर्मी कनेक्ट अभियान के तहत प्रखड को मॉडल बनाने की बात कही वही सभी विभागों के साथ बैठक कर योजनाओ का प्रचार प्रसार कर जन जाग्रति लाने की बात कही।बर्मी कम्पोस्ट ,स्वस्थ जागरूकता,शिक्षा में गुणवत्ता,सहित विकास योजनाओ के प्रति जागरूकता फ़ैलाने हेतु चरणबद्ध कार्यक्रम की बात कही गयी ।सभा में सभी विभागों के पदाधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।मुख्य रूप से ब्रजेश राय पीओ नदीम अहमद उमेश राय सीआई ,विकास मित्र ,बीईओ, बीएओ आंगनबाड़ी कर्मी जीविका कर्मी, कचहरी सचिव, स्वास्थ विभाग सहित अन्य लोग शामिल हुए।
Comments are closed.