डाॅ. विद्या भूषण श्रीवास्तव/अब्दुल नासिर
बिहार न्यूज लाइव@छपरा
छपरा के स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तृतीय सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन 12 से 18 सितम्बर तक किया जा रहा है। शिविर के चौथे दिन स्काउट गाइड को प्राथमिक सहायता, कम्पास, पायोनरिंग, सेवा कार्य, शिविर जीवन, तैरना तथा अनुमान लगाने का परीक्षण दिया गया। इस शिविर में 125 स्काउट तथा 45 गाइड भाग ले रहे है, यह शिविर पूर्ण रूप से आवासीय है। स्काउट में शिविर प्रधान के रूप में सुरेश प्रसाद सिंह तथा शिविर सहायक के रूप में प्रमोद कुमार सिंह, अमन राज और गाइड में शिविर प्रधान के रूप में ज्ञानती सिंह तथा शिविर सहायक के रूप में शारदा कुमारी परीक्षण दे रही है। शिविर के सफल संचालन में विद्यालय के निदेशक डॉ. हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह तथा विद्यालय प्रबंधक सह राष्ट्रपति स्काउट विकाश कुमार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
Comments are closed.