सोन नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि, उपरी जलग्रहण क्षेत्र में लगातार वर्षा होने के कारण बढ़ा पानी
नीरज कुमार सिंह/रंजन कुमार
बिहार न्यूज लाइव@रोहतास
रोहतास में सोन नदी के जलस्तर में लगातार बृद्धी हो रही है। उपरी जलग्रहण क्षेत्र मे लगातार वर्षा होने के कारण सोन नदी के जलस्तर में काफी बृद्धी हो गई है। जिससे इंद्रपुरी बराज में पानी का स्तर काफी बढ गया है।
मध्य प्रदेश के रिहंद तथा झारखण्ड के मोहम्मदगंज बराज से पानी पहुंचने से जलस्तर में बृद्धी हुई है। सोन नदी के पुर्वी तथा पश्चिम संयोजक नहरो में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।
दो लाख पैतालिस हजार क्वीसेक पानी अभी स्टोर है। वहीं सोन नदी में दो लाख 35 हजार क्वीसेक पानी छोडा गया है। फिर भी लगातार पानी में बृद्धी हो रही है। सोन बराज के अभियंता अमितेन्द्र प्रताप नारायण ने बताया कि अभी खतरे की बात नहीं है। विभाग की नजर लगातार बनी हुई है।
Comments are closed.