सूबे में शराबबंदी,सरकार सख्त,पुलिस परेशान,नहीं मान रहे पीने-पिलाने वाले,बिहटा से जेल भेजे गये 6 शराबी व कारोबारी,10 लीटर देशी,1 बोतल अंग्रेजी शराब व बाइक जब्त
किशोर चौहान,बिहटा(पटना)। सूबे में शराबबंदी है।सरकार इस मामले में काफी सख्त है।प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार किसी भी कीमत में इस सामाजिक बुराई को बिहार से दूर भगाने के लिये संकल्पित है।कितने पुलिस को इसकी सजा मिल चुकी है।अपनी नौकरी बचाने के लिये पुलिस पीने-पिलाने,बनाने और तस्करी करने वालों के पीछे पीठ पीटकर पड़ी है।
प्रतिदिन कहीं न कहीं ऐसे लोग पकड़े जा रहें है। इसके बावजूद शराबी और कारोबारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है।इसी संदर्भ में पटना जिले की बिहटा पुलिस ने पीने-पिलाने और शराब बनाने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुलिस ने उनके पास से 10 लीटर देशी,एक बोतल अंग्रेजी और एक बाइक जब्त किया है।पुलिस ने बिहटा चौरस्ता पर चेकिंग के शराब के नशे में बाइक से आ रहे तीन युवकों को इम्पीरियल ब्लू की बोतल के साथ गिरफ्तार किया।जिसमें ब्रह्मपुर,भोजपर निवासी जयंत कुमार सिंह,खगौल,लखीसराय निवासी सुमित राय,नादरीगंज नवादा निवासी मिथुन कुमार तथा मौदही और बिहटा बाजार से पीते -पिलाते बभन लई निवासी नरेश साव,कोमल टोला निवासी उमेश तथा लेखनटोला निवासी मिथलेश को गिरफ्तार किया गया।
Comments are closed.