,छापेमारी के पहले बोर्ड हटा शटर बंद कर फरार हो गए कारोबारी
लोगों ने मानव जीवन से खिलवाड़ कर रहे जांच घर को बंद कराने की मांग की
किशोर चौहान,बिहटा(पटना)।वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक मंगलवार को बिहटा में अवैध जांच घरों में छापेमारी अभियान की सूचना लिक हो गई।बताया जाता है कि रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में जांच केन्द्रों पर छापेमारी के लिये टीम निकली थी।लेकिन इस मुहिम की भनक पहले ही लैब संचालकों को हो गई।देखते ही देखते सभी अवैध लैब संचालक अपना बोर्ड हटाकर दुकानों का शटर बंद कर फरार हो गए।इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि बिहटा में 12-14 जांच घर चलने की सूचना थी।छापेमारी की खबर बिहटा पुलिस और बीडीओ को दिया गया था।वहां से उनके प्रतिनिधि आये थे।यहां पर बिहटा और संजय जांच घर का निरीक्षण किया गया ।वहां सब कुछ सरकार के मापदंड के अनुसार मिला है।उनका कहना है कि यदि सूचना लिक नहीं होती तो सभी अवैध जांच घर पकड़े जाते।यह छापेमारी बिहटा में दूसरी हुई है।पहली बार भी कुछ विशेष उपलब्धि जांच टीम को नही मिल सकी थी।इस बार भी मामला टॉय-टॉय फिस्स रहा।इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि कहीं सूचना लिक करने वालों का संबंध बिहटा में चल रहे अवैध जांच घर के संचालकों से तो नहीं है।लोगो ने सूचना लिक करने वालों का पता लगाकर कार्रवार करने की मांग की है।लोगो का कहना कि पैसे कमाने के चक्कर मे मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले तथा मानक पूरा नही करने वाले ऐसे जांच घरों ताला लगाने की जरूरत है।
Comments are closed.