इरशाद आदिल / छातापुर, सुपौल
छातापुर प्रखंड कार्यालय के समीप एसएच 91 पर जाप छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की संध्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया । जाप सुप्रीमों सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के साथ बीते 6 सितम्बर को मुजफ्फरपुर में हुए जानलेवा हमले के विरोध में पुतला दहन किया गया। छात्र परिषद के प्रखंड अध्यक्ष मनीष मेहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और सांसद पप्पू यादव को इंसाफ देने व केंद्र सरकार से जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की । छात्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष आशिफ खान ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बालिकाओं के साथ हुए दुष्कर्म मामले के आरोपित ब्रजेश ठाकुर के गुर्गे द्वारा जानलेवा हमला किया गया । जिसे किसी सूरत में बर्दास्त नही किया जा सकता है। पुतला दहन में सुमित कुमार, जयकृष्ण कुमार, सतीश कुमार, मो तौफीक आलम, मो नदीम, मो रज्जाक, मुन्ना, मो साजिद, मो इंतेखाब, मो तौकीर, प्रकाश कुमार, सुमित कुमार, सूरज कुमार, दीपक कुमार आदि शामिल थे ।
Comments are closed.