इरशाद आदिल / छातापुर, सुपौल
डीजल-पेट्रोल एवं गैस के दामों में वृद्धि के विरूद्ध कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर भारत बंद का असर छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार सहित माधोपुर, भीमपुर में भी देखने को मिला । जहाँ तमाम विपक्षी पार्टी योजनाबद्ध तरीके से छातापुर मुख्यालय स्थित सभी चौक चौराहे पर डटकर बंद को सफल करवाया।
सड़को पर शुबह से ही आवगमन बाधित रहा एवं सभी दुकानें बंद रही। प्रखंड के भीमपुर से गुजरने वाली पोरबंदर से सिल्चर तक जानेवाली एनएच 57 सड़क पर विपक्षी दलों के नेता पूर्व प्रमुख सह राजद पूर्व विधायक प्रतियासी जहूर आलम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फोरलेन सड़क पर जमे रहने के कारण आवगमन पूर्णतः बाधित रहा । हालांकि बंदी के दौरान आपातकालीन वाहनों को आवागमन की छूट दी गई थी । कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी कर रहे थे ।
इधर, सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय की दुकानों को बंद करवाने में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार यादव, मजहरुल हक खान, हीरा सिंह, शुसिल प्रसाद मंडल, भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान, महेंद्र नारायण सिंह मधुकर, जगदेव यादव, राजद युवा अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, अरविंद कुमार यादव, मो जईम, खलिकुल्लाह अंसारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी, अकिल अहमद, बिन्दी यादव, उप मुखिया बिरेन, शिशुपाल यादव, गुड्डू यादव, विजय यादव, खुर्शीद आलम, तनवीर आलम, मो आसिफ खान आदि शामिल थे । हला की दोपहर बाद आवागमन सामान्य हो गया । इस बीच बंदी को देखते हुए प्रशासन भी नजर बनाए हुए थे, औऱ जगह जगह भर्मणशील रहे ।
Comments are closed.