इरशाद आदिल
छातापुर, सुपौल
सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड क्षेत्र के राजेश्वरी पश्चिमी पंचायत स्थित ब्राह्मण टोला शिव मंदिर के प्रांगण रविवार को सवर्ण महासभा की एक बैठक का आयोजन किशोरी मोहन मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जानकारी अनुसार बैठक में सेकड़ो की संख्या में सवर्ण समाज के युवा सहित प्रबुद्ध लोगो की उपस्थिति में एससी/एसटी एक्ट के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कानून में संशोधन नही होने पर आगामी लोगसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया । वहीं आक्रोशित सवर्ण समाज के लोगों ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान का भत्सर्ना करते हुए कहा कि अमित शाह के द्वारा जारी किए गए बयान के विरूद्ध में किसी पार्टी से हटकर नोटा का प्रयोग करने का भी निर्णय लिया गया । जबकि आक्रोशित सवर्ण समाज ने चुनोती भरे लहजे में कहा है कि अमित शाह बिना सवर्ण समाज का अगर केंद्र में 2019 में सरकार बना ले तो ये सवर्ण समाज के लिए कलंक होगा । सवर्ण समाज किसी भी दल का जागीर नही है जो पैसे से खरीद सकता है । बिना सवर्ण समाज का कोई भी पार्टी फूल बहुमत से केंद्र हो या राज्य हो सरकार नही बना सकती है । आक्रोशित सवर्ण समाज के लोगो ने अमित शाह के उस बयान से नाराज होकर नारा लगाते हुए श्री शाह का पुतला दहन किया । चेतावनी भरजे लहजे में सवर्ण समाज के लोगो ने सभी सभी राजनीतिक दलों को आगाह किया है कि एससी/एसटी एक्ट में अगर सुधार नही की गई तो राजेश्वरी ही नही बल्कि देश का चक्का जाम करके उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे ।
बैठक में युवा ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ सोनू झा, हरि मिश्रा, सोना झा, कन्हैया मिश्रा, आशीष मिश्रा, दीपक मिश्रा, राजाराम मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, पवन सिंह, दिलीप सिंह, दिलीप मिश्र, धीरज मिश्र, धीरो सिंह, महानंद मिश्र, पप्पू मिश्र, हिरण मिश्र आदि लोगो मौजूद थे ।
Comments are closed.