इरशाद आदिल / छातापुर, सुपौल
आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनजर छातापुर थाना परिसर में मंगलवार को एएसपी जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं सभी राजनीतिक दलों के नेता सहित गणमान्य एवं प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया।बैठक में उपस्थित लोगों को संबोंधित करते हुए एएसपी श्री कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में किसी भी पर्व में सभी धर्मो के लोगों के सहयोग से शातिपूर्ण तरीके से मनाए । सदैव शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वातावरण का निर्माण वगैर समाज के प्रबुद्धजनों के सहभागिता से संभव नहीं हो सकता। इस सहभागिता में आप सभी प्रशासन की मदद करते हैं और प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त रहती है। फिर भी आपको लगे कि प्रशासन को कोई अपेक्षित सुझाव दिया जा सकता है तो निश्चित तौर पर आप हमें दें। वहीं उन्होंने ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों की जिम्मेदारी है कि अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे । उन्होंने यह भी कहा कि आजकल शोशल मीडिया पर सामाजिक सदभाव बिगाड़ने हेतू असमाजिक तत्वों के लोगो द्वारा फेक बीडीओ का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे बीडीओ से सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वालो की सूचना तुरन्त स्थानीय थाना को दें । उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से अपील किया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें । वहीं बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम विनय कुमार सिंह ने कहा कि मुहर्रम पर्व सामाजिक सदभाव की पर्व है । इसे हम सभी जाति समुदाय के लोग मिलजुलकर पर्व मनाए । जबकि बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ अजित कुमार सिंह, सीओ सुमित कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण और सद्भाव के माहौल में मनाएं । उन्होंने कहा कि पुलिस प्रसाशन आपको हर तरह का सहयोग देने को तैयार है । जिससे असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके । वैसे असमाजिक तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है जो इक्का दुक्का लोग सामाजिक सदभाव को बिगाड़ने के लिए सदैव कुछ ना कुछ किया करता है । वैसे लोगो को चिन्हित कर अविलंब पुलिस प्रसासन को इसकी सूचना दें । ताकि वैसे लोगो पर नकेल कसा जा सकें।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष अनमोल कुमार ने भी उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपलोगों का सहयोग जरूरी है तभी मुहर्रम पर्व ही नहीं बल्कि किसी भी पर्व के लिए हम सभी लोग शांति और सद्भावना के बीच मना सकते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि आपलोगों को कहीं से भी लगे कि किसी भी जाति समुदाय के असामाजिक तत्व सदभावना बिगाड़ने के पीछे लगा है तो अभिलंब थाना सरकारी नंबर 9431822557 पर सूचना दें । ताकि अभिलंब उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जा सके । इस मौके पर पूर्व प्रमुख सह राजद पूर्व विधायक प्रत्यासी जहूर आलम, युवा कमिटी अध्यक्ष मकसूद मसन, मंडल मीडिया प्रभारी रामटहल भगत,व्यपार मण्डल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, काँग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, चंदन राम, पूर्व सरपंच मो फारूक, जाप प्रखंड अध्यक्ष सह डहरिया मुखिया पंकज कुमार यादव, सुबोध सरदार, राजद प्रखंड अध्यक्ष हसन अंसारी, पूर्व प्रमुख धीरेंद्र यादव, सगमलाल मुखिया, बबलू कुसीहैत, रफी अहमद, एजाजुल हक खान, मो जहांगीर आलम सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Comments are closed.