इरशाद आदिल
बिहार न्यूज़ लाइव@छातापुर,सुपौल
गणेश पूजनोत्सव के मौके पर छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर से निकली भव्य शोभा कलश यात्रा मुख्य बाजार एसएच 91 होते हुए हाई स्कूल चौक के समीप शिव मंदिर प्रांगण से जल भरकर पुनः दुर्गा स्थान पहुंचकर कलश यात्रा का समापन किया गया । जानकारी अनुसार इस कलश यात्रा में 201 कन्याओं ने भाग लिया । बताया जाता है कि गणेश महोत्सव के मौके पर पहली बार इतना बड़ा भव्य शोभायात्रा बैंड बाजा के साथ लगभग 2 किलोमीटर की यह शोभायात्रा बाजार वासियों के लिए आकर्षक का बिंदू बना रहा । लोगों का मानना है कि पिछले 15 वर्षों से छातापुर बाजार के दुर्गा मंदिर में ही गणेश पूजा का आयोजन किया जाता रहा है । लेकिन इस बार की यह कलश शोभायात्रा पहली बार गुंजन भगत के देखरेख में निकाली गई । जिसका देखरेख बाजार के सभी जाति समुदाय के प्रबुद्ध लोगों के देखरेख में शांति पूर्ण माहौल के बीच शोभायात्रा निकाला गया। आज से लगातार 4 दिनों का यह मेला का आयोजन किया गया है । शोभायात्रा को देखने के लिए बाजार के दोनों भाग लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर इस शोभायात्रा का दर्शन कर रहा था ।
वहीं पुलिस प्रशासन के चाकचौबंद व्यवस्था के बीच निर्भीक होकर शोभायात्रा में कन्याओं ने भाग लिया। शोभायात्रा के सफल कार्यक्रम में मुख्य रूप सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष रजक, मंडल मीडिया प्रभारी रामटहल भगत, अमरजीत कुमार उर्फ चंदन, गौतम कुमार, रमन कुमार, रविकांत रवि, पन्ना भगत, सत्यम कुमार, ब्रजेश भगत, नितेश कुमार, डब्लू कुमार, मोनू कुमार, शेषांक कुमार जैन उर्फ छोटू मारवाड़ी, सहयोग कर रहे शोषलवर्कर दीपिका झा के अलावे गारजन स्वरूप शालिग्राम पांडेय, मंडल अध्यक्ष शुसील कर्ण, भाजयुमो जिला महामंत्री सह मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत, व्यपार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, जदयू व्यव्साय प्रकोष्ट प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार साह, अशोक भगत, सूरजचंद्र प्रकाश पप्पू, शशि कुमार पप्पू के अलावे दर्जनों अभिभावक इस कलश शोभायात्रा में शामिल थे ।
Comments are closed.