सीवान :बाइक चोरी के अंतरजिला गिरोह के सफाये के करीब पहुंची सीवान पुलिस, दो दिनो में गिरोह के 22 सदस्य चढे पुलिस के हत्थे,
सीवान । लंबे समय से बाईक चोरी सीवान पुलिस के लिए सबसे बडी चुनौती बनी हुई थी। जिले में अलग अलग जगहो से लगभग रोज कोई न कोई बाईक चोरी हो रही थी। ऐसे में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा बाईक चोरी के मामलो की मॉनिटरिंग कर रहे थे और सभी थानाध्यक्षो को इस तरह के मामलो को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया था। और आखिरकार सीवान पुलिस को कामयाबी मिल ही गई। कामयाबी भी बडी मिली है। पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश पर महाराजगंज के एएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में वसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार तथा महाराजगंज आरक्षी निरीक्षक ने सशस्त्र बलों के साथ सोहिल पट्टी गांव में छापेमारी के वाहन चोरों के एक अंतर जिला गिरोह के 14 सदस्यों को 10 चोरी की बाइक तथा एक सोने की भगवान बुद्ध की मुर्ति के साथ धर दबोचा था वहीं इन पकडे गए चोरो की निशानदेही पर आठ अन्य वाहन चोरो को गिरफतार करने में सफलता मिल गई है।

पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को प्रेस से बात करते हुए बताया कि इन आठ वाहन चोरो में नवीगंज थाना क्षेत्र के मगही निवासी धीरज कुमार, राहुल कुमार, गोपालपुर निवासी मुकेश कुमार, मोतिहारी के मुफसि थाना क्षेत्र के गुलरिया निवासी जीतेन्द्र यादव, सबरोज आलम, युनुस मियां, सारण जिले के पानापुर निवासी दीपक कुमार तथा इसी थाना क्षेत्र के रवि कुमार को चोरी की 4 बाईक, 9 मोबाईल, दो देशी कट्टा, दो गोली, दो मास्टर चाबी, तथा बाईक का लॉक खोलने वाला पेचकस बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य वाहनो की चोरी के बाद इसे अंतरजिला बेचते थे। इनमें से अधिकांश वाहन नेपाल भी बेचा जाता था। दो दिनो में 22 वाहन चोरो के पुलिस गिरफत में आने के बाद उम्मीद जगी है कि जिले में तथा आस पास के जिलो में भी वाहन चोरी पर अंकुश लग सकेगा। पुलिस अभी इनके अन्य सदस्यो की जानकारी लेने मे लगी है। इस गिरोह के आखिरी सदस्य तक पहुंचने का प्रयास हेगा ताकि पूरी तरह से गिरोह को समाप्त किया जा सके। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी सीवान कांतेश मिश्र मौजूद थे।
Comments are closed.