सीवान । एक दौरा था जब सीवान की ये धरती रोज रक्तरंजीत होती थी। सुर्योदय से सुर्यास्त तक भय डर आतंक से लोग डरे सहमे रहते थे। लेकिन सीवान बदल गया है। सीवान का बदलाव ही राज्य और देश के बदलाव का प्रमाण है।इस बदलाव में यहां के लोकप्रिय सांसद ओम प्रकाश यादव, विधायक व्यासदेव प्रसाद तथा एक एक भाजपा कार्यकर्ता का योगदान है। लेकिन साथ ही चंदा बाबु का अहम
योगदान है जिन्होंने आतंक भय के खिलाफ तीन तीन बेटो को खोया लेकिन हार नहीं मानी।
ये बातें केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने गांधी मैदान में आयोजित भाजयुमो के युवा संकल्प सम्मेलन में अपने संबोधन के शुरूआत में कहीं। उन्होंने कहा कि सीवान की जनता को नमन करती हुं जिन्होंने बिना डरे बदलाव किया और अब वापस किसी भी हाल में नहीं जाना चाहती है।
इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओ पर विस्तार से बताते हुए कहा कि गरीब महिलाओ के कंठ से निकलने वाली खांसी की आवाज अब तक सरकारो को नहीं सुनाई देती थी जिसे गरीब के बेटा नरेन्द्र मोदी ने सूना और आज अधिकांश गरीब महिलाएं गैस चुल्हा उपयोग कर रही हैं। गरीबो को मिलने वाले अनुदान के
पैसे बिचौलिये खा जाते थे क्येंकि उनका अपना कोई बैंक आकांउट नहीं था।अब गरीबो को उनका पैसा सीधे खाते में जा रहा है क्योंकि अधिकांश गरीबो ने जन धन में खाता खोल लिया है। गरीबो को पेंशन, उन्हें बेहतर से बेहतर स्वास्थ सुविधा देने का संकल्प माननीय प्रधानमंत्री ने लिया था जिसे जन आरोग्य योजना के माध्यम से पुरा किया है। श्रीमति ईरानी ने युवाओ को सकल्प दिलाया कि आने वाले 2019 के चुनाव में फिर नरेन्द्र भाई मोदी को अभी से ज्यादा मजबूत तरीके से वापस प्रधानमंत्री बनाना है। क्येंकि गरीब, युवा,किसान, महिला व समाज के हर वर्ग के लिए सोचने वाले ऐसे प्रधानमंत्री सिर्फ नरेन्द्र भाई मोदी ही हो सकते हैं। सभा को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष तथा पटना के विधायक नितीन नवीन, भाजपा के दिग्गज नेता संजय मयुख, सांसद ओम प्रकाश यादव, विधायक व्यासदेव प्रसाद, एमएलसी टुन्ना पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सहकारिता मंत्र के प्रदेश संयोजक प्रो0 अभिमन्यु सिंह, योगेन्द्र सिंह, नगर सभापति सिंधु सिंह, उपसभापति बबलू साह, राहुल तिवारी, सुधीर कुमार जायसवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, त्रिलोकी सिंह पटेल, रामेश्वर सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ बिटु सिंह, पूनम गिरी, आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर भाजपा सिवान प्रभारी रमेश श्रीवास्तव और वरिष्ठ भाजपा नेता जिला महामंत्री प्रदीप कुमार रोज उपस्थित थे/
केन्द्रीय मन्त्री का बैकुण्ठ बी एड कालेज द्वारा स्वागत ………….. बैकुण्ठ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय अमलोरी सीवान के प्राचार्य एव शिक्षको सहित छात्राध्यापको एव छात्राध्यापिकाओ क्षेत्र के गणमान्य जनो द्वारा केन्द्रीय मन्त्री माननीया स्मती ईरानी का हर्ष उल्लास से स्वागत किया गया मन्त्री महोदया अपनी कार से उतर कर महाविद्यालय मे प्रशिक्षण रत बी एड .डी एल एड के छात्राध्यापको एव छात्राध्यापिकाओ से मिली एव छात्राध्यापिकाओ को गले लगया ।अन्त मे जाते समय इतनी अधिक सख्या मे छात्रों के देखकर महाविद्यालय के प्राचार्य डा श्याम शंकर पाण्डेय से मिली तथा कालेज मे हो रहे पठन पाठन पर चर्चा भी की संस्था के अध्यक्ष माननीय रमेन्द्र राय निवर्तमान महामन्त्री अखिल भारतीय विधा भारती नयी दिल्ली के नाम सुनकर के पुरानी याद भी ताजा की साथ मे सभी को हाथ हिला कर उत्साह वर्धन करते हुए काफिला सीवान की ओर बढा ।
Comments are closed.