रोसड़ा/समस्तीपुर, सुमन मिश्रा/अमित गुप्ता: इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल सचिव मुकेश कुमार राय ने की. धरना को संबोधित करते हुए अंचल सचिव मुकेश कुमार राय ने कहा कि रोसड़ा प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किया है जो सरासर अन्याय है.यहां के किसान त्राहिमाम में हैं. सही समय पर वर्षा नहीं होने से खेती बर्बाद हो गयी है. उनकी अपनी पूंजी के साथ-साथ महाजन से कर्ज लिया रुपया भी डूब गया है. कर्ज लेकर खेती करने वाले किसान की स्थिति भूखमरी वाली हो गयी है.
अंचल सचिव मुकेश ने खाद सुरक्षा योजना से वंचित लोगों को अविलम्ब अनाज सूची में दर्ज किये जाने की मांग की. इसके अलावा वर्षा मापक पदाधिकारी के क्रिया कलाप पर आपत्ति जताते हुए जांचोपरांत कार्रवाई व सीपीआईएम के पार्टी कार्यकर्ता के ऊपर हुए 107 के झूठे मुकदमा वापस करने की मांग की. धरणार्थियों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया गया तो कई चरणों में आन्दोलन किया जायेगा.इसके अलावा भी कई मांगों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ता अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना पर घंटों डटे रहे. धरना को उमेश कुमार यादव, सीताराम राम समेत कई अन्य ने संबोधित किया.धरना के बाद अपनी माँगपत्रो को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर दर्जनों सीपीआई(एम) के कार्यकर्ता मौजूद थे/
Comments are closed.