गौरव कुमार झा :समस्तीपुर विभूतिपुर प्रखंड के केबीसी खोकसाहा के प्रांगण में सरकार से अपने तीन सूत्री मांगों को ले सिनेमाई कलाकारों ने बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के खोकसाहा केबीसी में आक्रोशपूर्ण बैठक की जिसमें हिंदी,भोजपुरी व मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमित कश्यप भी पहुंचे।
बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रखंड संयोजक सह क्षेत्र के चर्चित कलाकार धीरेंद्र कुमार एवम संचालन ज़िला संयोजक बिंदेश्वरी महतों ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए “चौहर” फेम अभिनेता अमित कश्यप ने कहा कि जब तक अन्य राज्यों की तरह बिहार में क्षेत्रीय सिनेमा को सब्सिडी नहीं मिल जाता बिहार में सिनेमा इंडस्ट्री का मुकम्मल विकास संभव नहीं है |अतः सूबे की पांचों क्षेत्रीय भाषाओं भोजपुरी,मैथिली,मगही, अंगिका व बज्जिका में फ़िल्म निर्माण करने वालों को सरकार पचास प्रतिशत सब्सिडी दे।इसके अतिरिक्त शीघ्र ही फिल्मसिटी निर्माण एवम मल्टीप्लेक्सों में क्षेत्रीय फिल्मों का बिना टैक्स प्रदर्शन एवम बिहार में सेंसर बोर्ड की इकाई का गठन आदि की मांगें भी बैठक में प्रमुखता से रखी गयी।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मिथिलांचल के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार चाँद मुसाफ़िर ने कहा कि कलाकारों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में फिल्मों का महत्वपूर्ण योगदान होता है अतः सूबे में फ़िल्म इंडस्ट्री के विकास हेतु चरणबद्ध आंदोलन की ज़रूरत है ताकि सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट हो।मौके पर भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह,अमन पराशर,फ़िल्म निर्देशक अरविंद पासवान,राजा दिवाकर,के.के.जॉनी, धर्मेंद्र कुमार,शिव कुमार साह,रामाश्रय दास,पंकज कुमार ठाकुर,सूरज कुमार यादव,गौतम मधुकर,जितेंद्र पांडे,ब्रजेश,राकेश,प्रमोद सहित दर्ज़नों सिनेमा से जुड़े कलाकार थे।उक्त अवसर पर अमित कश्यप ने अपनी आनेवाली भोजपुरी फीचर फिल्म “सईयां ई रिक्शावाला” का प्रमोशन भी किया।कार्यक्रम में धीरेंद्र कुमार दास को संस्था का प्रखंड संयोजक मनोनीत किया गया।
Comments are closed.