बलिया साहेबपुर कमाल देश के पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पंचबीर पंचायत एवं सादपुर पूर्वी को किया गया ओडीएफ घोसित विदित हो कि 2 अक्टूबर 1957 को साहेबपुर कमाल प्रखंड की स्थापना की गई थीवही सभा मे उपस्थित प्रखंड प्रमुख अनिता राय और प्रखंड विकास पदाधिकारी निवास कुमार ने फीता काट कर सभा को संबोधित किया ।
सभा को संबोधित करते हुए निवास ने कहा कि पंचबीर पंचायत में लगभग 2500 में 1848 घर मे शोचालय निर्माण किया गया और सभी पंचायत वासी को सड़क, खेत मे सोच को जाने से मना किया और उन्होंने स्वक्षता के विषय मे भी चर्चा किया।मुखिया ललिता कुमारी ने कहा कि पंचायत के जनता और स्वच्छता ग्राही के सहयोग से हमारा पंचायत आज खुले में शौच से मुक्त हुआ है। सभा मे सरपंच रेणु देवी,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरणकर्मशील,पूर्व जिला परिषद शिवजी सिंह ओर स्वक्षता ग्राही राजीव कुमार ठाकुर,नंदकिशोर सुमन,किरणदेव पटेल,योगेंद्र राय मौजूद थे। वहीं सादपुर पूर्वी पंचायत ओडीएफ घोषित करने का कार्यक्रम चल रहा है बताया जाता है कि पंचायत के कुछ लाभुकों ने शौचालय बना लिया है और राशि नहीं मिलने के कारण नाराजगी व्यक्त किया
Comments are closed.