डॉ. राम उदय शर्मा संवाददाता
साहेबपुरकमाल थाना अन्तर्गत मुसाहेव टोला निवासी विवेकचंद्र मेहरा का पुत्र अनिकेत मेहरा उम्र लगभग 15 बर्ष की मौत तब हुआ जब छट पर्व के लिये घाट बनाकर घर लौटने से पहले कमला स्थान गंगा घाट पर स्नान करने सभी साथियों के साथ पहुँच कर स्नान करने लगे।स्थानीय लोगो का कहना है। कि लड़का तीन चार मित्रो के साथ नदी में घुसा और एक दो मिनट भी नही लगा सभी लड़का ऊब डूब करके डूबने लगा ।स्थानीय लोगों का नजर पानी मे गया ।और डूब रहे बच्चों में सभी को तो बचा लिया एक यही लड़का नही मिला काफी बिलम्ब से पानी के नीचे दल दल में फसा मिला उसे निकाल तो लिया लेकिन तब तक मे अनिकेत खत्म हो चुका था।इसकी सूचना परिजनों को मिलते गाँवो में कोहराम मच गया।इस घटनाओं की जानकारी आस पास परोस बाले गाँव को जब मिला तो सारे क्षेत्र के महिलाओं पुरुषों एवं जनप्रतिनिधियों देखने उनके घर पहुँच समस्तीपुर पंचायत के पूर्व सरपंच पिंकी कुमारी वर्तमान सरपंच मनोज सिंह, समाजसेवी लालबहादुर पासवान ,बरुण कुमार,गोपाल शर्मा,शोषित समाज दल के विधानसभा मण्डल अध्यक्ष सुलेन्द्र पासवान आदि पहुँच कर परिवार वालो को सांत्वना एव दिलासा दिया।और इस घटना पर खेद प्रकट किया।
Comments are closed.