आज सासाराम मे युवा राजद के कार्यकर्त्ताओ ने समाहरणालय पर धरना दिया। युवा राजद के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र नटराज के नेतृत्व मे ये कार्यक्रम आयोजित की गयी। जिसमे प्रदेश मे बढते अपराध, बित्तिय अनिमितता, गुजरात मे बिहारियो पर हो रही अत्याचार, शिक्षा सुधार आदी मुद्दो को लेकर धरना दिया गया।
धर्नार्थियो ने इन मांगो कोलेकर समाहरणालय पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। युवा राजद के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र नटराज ने बताया की सरकार ने जनता का विश्वास पूरी तरह से खो दिया है तथा आज प्रदेश मे बहन-बेटी कोई भी सुरक्षित नही है। ऐसे मे ये धरना सरकार कोअल्टिमेटम है की वे समय रहते सुधार करे वरना राजद अपने आंदोलनो को और तेज करेंगी।
Comments are closed.