आज सासाराम मे फिर एक बार मानवता शर्मसार हुई है। एक नवजात के शव को किसी ने सदर अस्पताल परिसर मे ही फेंक दिया है। सासाराम के पोस्टमार्टम हाउस के बगल मे लोगो ने देखा की एक कपडे मे अज्ञात बच्चे का शव पडा है। बच्चे के बदन मे चींटियाँ लग रही है। युवा काँग्रेस के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया की जब वो अस्पताल मे एक मरीजे से मिलने गये तो परिसर मे उनकी नजर इस बच्ची पर पडी। उन्होने बताया की इसकी सूचना वे अस्पताल प्रशासन तथा पुलिस को दिये है। संभावना है कि किसी ने चोरी छुपके नवजात का शव अस्पताल परिसर मे ही फेंक दिया हो।
Comments are closed.