आज सासाराम में सरेआम सडक पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब प्रेमी-प्रेमिको को एक दूसरे से मिलते प्रेमिका के परिजनो ने पकड लिया तथा प्रेमी को बीच सडक पर जमकर पिटाई कर दी। मामला ये था की करगहर के अकोढी की रहने वाली लडकी का सासाराम के दवनपुर के लडके से प्रेम है। दोनो पिछले 5 सालो से एक दूसरे से मिलते जुलते आ रहे थे। लडकी कई बार घर से अपने प्रेमी के साथ फरार भी हो चुकी थी। लेकिन दिल्ली पंजाब गुजरात से फिर घर वापस आकर सामान्य तरीके से रहने लगती थी। जिससे लडकी के परिजन परेशान थे। लडके से जब शादी की बात की जाती तो लडका शादी से मुकर जाता था।
इतना ही नही लडकी पक्ष जब अपनी बेटी की कही दूसरे जगह शादी तय कर देते तो प्रेमी उस शादी को बार बार तुडवा दे रहा है। जिससे आजीज हो कर आज प्रेमिका के घरबालो ने लडके को पकड लिया और दोनो को शादी कर लेने या फिर हमेशा के लिय संबंध खत्म करने की बात करने लगे। लेकिन जब प्रेमी ने फिर से शादी से इंकार किया तो आज उसकी सरेआम पिटाई कर पुलिस को सौप दिया गया। अब देखना है की इस प्रेम प्रसंग को पुलिस किस प्रकार सुलझाती है। जबकी प्रेमिका शादी के लिय राजी है।आज सुबह जैसे ही वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया कि घरवालों ने देख लिया और दोनों की शादी करवाने की बात की. परिजनों ने दो शर्त रखी कि या तो वह शादी कर ले या फिर हमेशा के लिए लड़की से संबंध खत्म कर ले. प्रेमी दोनों में से किसी भी शर्त को मानने के लिए तैयार नहीं था. जब काफी पूछने के बाद भी वह शादी से इंकार करने लगा तो लोगों ने उसकी जम कर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया.
Comments are closed.