आज सासाराम में एसपी जैन कालेज दिनभर रणक्षेत्र मे तब्दील रहा। नामांकन से उठे बबाल शराब तक जा पहुँचा। अंत मे पुलिस ने लाठी चार्ज कर के छात्रो को खदेरा। नगर थाना क्षेत्र के एसपी जैन काँलेज मे नामांकन मे गडबडी के आरोप के बाद छात्र आग-बबूला हो गये। छात्रो मे प्रिंसिपल के चेम्बर मे जमकर तोडफोड की। मामले को शांत कराने गये नगर थाना प्रभारी की गाडी को छात्रो ने तोडफोड कर दी। बाद मे एएसपी राजेश कुमार दलबल के साथ पहुँचे तथा उपद्रव मचा रहे छात्रो की पिटाई कर खदेरा। इससे पुर्व छात्रो ने काँलेज के प्राध्यापको पर शराब पीने का आरोप लगाया तथा काँलेज परिसर मे शराब की बोतले लहराई। उपद्रव कर रहे छात्रो ने कई प्रोफेसरो के साथ मारपीट भी की। कालेज के प्रिसिपल के कमरे का टीवी, सीसीटीवी कैमरा, कुर्सियाँ तथा उन्य सामान तोडफोड कर दिया।
Comments are closed.