डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव/जमीरुद्दीन राज
बिहार न्यूज लाइव@बनियापुर,सारण
बनियापुर प्रखंड के सभी पंचायतो को खुले में शौचमुक्त करने के 29 सितम्बर से आज 1 अक्टूबर तक 14 हजार हजार गड्ढे खोदे जाने के लक्ष्य को लेकर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह सोमवार को काफी सक्रिय दिखे।उन्होंने बताया कि जनांदोलन का रूप देकर प्रखड में अभियान के तहत सात हजार शौचालयो के निर्माण के लिए 14 हजार गड्ढे खोदे गए ।प्रत्येक पंचायतो के लिए 400 सौ शौचालय निर्माण का लक्ष्य के तहत 800 गड्ढे खोदे गए।आज लौवा कला बैदौली कन्हौली मनोहर सहाजितपुर पिठौरी आदि गावो में स्वच्छताग्रही सहित कर्मियो के साथ बीडीओ ने खुद कुदाल उठाया और लोगो कोआह्वान किया की हर हाल खुले में शौचमुक्त होगा बनियापुर जिसके लिए अलग अलग पंचायतो के लिए लगाए गए नोडल पदाधिकारीयो को शख्त हिदायत देते बिडिओ ने कहा की अपना लक्ष्य पूरा करे वही विकास मित्र स्वच्छताग्रही जन प्रतीनिधियो के सहयोग से 31 दिसम्बर तक हर हल में प्रखड को ओडीएफ करने का लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही।
उन्होंने प्रखंड में प्रचार प्रसार के लिए जीविका कर्मी शिक्षा विभाग विकास मित्र सहित जनप्रतिनिधियो के माध्यम से प्रभात फेरी सन्ध्या चौपाल नुकड़ सभाओ के माध्यम काफी वतावरण निर्माण का कम किया जिससे लक्ष्य नजदीक दिखती नजर आ रही है।मौके पर बीपीआरो अनवार अहमद पीओ नदीम अहमद समन्वयक चन्दन कुमार हरेराम गुप्ता राकेश कुमार चुनमुन कुमार सोनू कुमार सहित समाजिककार्य करता शामिल हुए।
Comments are closed.