डा विद्याभूषण श्रीवास्तव /अखिलेश्वर पांडेय
बिहार न्यूज लाईव@जलालपुर ,सारण
हिंदी दिवस पर जलालपुर के विभिन्न विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा इसमें अव्वल दो दर्जन प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को ट्राफी तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए हिंदी व संस्कृत के प्रोफेसर शशि कांत शास्त्री ने बताया कि हिंदी हमारे राष्ट्र की पहचान है ।यह राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक भी है। उन्होंने बताया कि इस की बढ़ोतरी से ही हमारे राष्ट्र का विकास तीव्रतर होगा। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी हिंदी का प्रयोग हर जगह करें ।कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानाचार्य माधव कुमार ने कहा कि हिंदी न केवल हमारी भाषा है बल्कि यह हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भी है ।इसको बोलने से हमें गर्व महसूस होता है। छात्र छात्राओं से कहा कि इस का अधिकाधिक प्रयोग करें ।हर काम हिंदी में ही करें। वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर में आयोजित हिंदी दिवस पर कार्य कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी के बिना हम अधूरा है। हमारी पूर्णता हिंदी के साथ ही है। यह हमारे राष्ट्र की बिंदी है ।माध्य विद्यालय भटकेसरी में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानाध्यापक मणीन्द्र पांडेय ने बताया कि अपनी भाषा से प्रेम करना और उसका अधिकाधिक उपयोग करना ही सच्ची देशभक्ति है। कोई भी देश अपनी भाषा को ही अपना कर विश्व में अग्रणी हुए हैं।उन्होनें छात्र छात्राओं से कहा कि दूसरी भाषा को वे सब अवश्य सीखें , लेकिन सारा काम हिंदी में करें। मौके पर तारकेश्वर सिंह अरुण गुप्ता प्रभातेश पांडेय़ ब्राह्मण कुमार यशवंत मिश्रा सुरेंद्र शर्मा राजेश कुमार वरूण पांडे अखिलेश्वर पांडेय ॆशशिकांत प्रसाद अभय कुमार सहित कईअन्य भी थे ।
Comments are closed.