***चार माह का होगा निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र
डाॅ. विद्या भूषण श्रीवास्तव/अब्दुल नासिर
बिहार न्यूज लाइव@सारण
ग्लोबल स्किल डेवलपमेंट मिशन का सारण में पहला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन शनिवार को स्थानीय सरकारी बाजार में सम्पन्न हो गया, जिसमें नेशनल ग्लोबल स्किल डेवलपमेंट मिशन के नेशनल कार्डिनेटर जावेद हैदर ने शिरकत किया। इस प्रशिक्षण में 40 छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा प्रशिक्षण उपरान्त छात्र-छात्राओं को रोज़गार प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में 30 लड़कियाँ एवं 10 लड़के शामिल है। इस अवसर पर नेशनल कार्डिनेटर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल स्किल डेवलपमेंट मिशन रोज़गार उन्नमुती प्रशिक्षण है, उन्हें संस्था द्वारा रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण निःशुल्क है सारण में यह पहला सेन्टर का शुभारंभ हुआ है, अब अन्य प्रखण्डों में भी प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की कवायद चल रही है। जल्द ही प्रखण्डों में भी जीएसडीएम सेन्टर का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत जीएसडीएम बिहार के कार्डिनेटर मो. अयूब ने किया। उद्घाटन समारोह में जीविका दानापुर प्रखण्ड के जीआरपी चंद्र मोहन कुमार, ट्रेनर अब्दुल नासिर, अफसा निशात, अनू कुमारी, अशोक किमार सिंहा, अमित कुमार सिंह, अमीन अंजुम, एसजे रिजवी एवं आफताब आलम सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.