सारण में दिन दहाड़े एक ब्यवसाई के हत्या के मामलों में 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने किया घटना का उद्भेदन,अपराधी को किया गिरफ्तार
बिहार न्यूज़ लाइव
अमनौर(सारण)
अमनौर बाजार अवस्थित बैष्णव देवी गुफा मंदिर के सामने बुधवार के अहले सुबह चाय स्टॉल के पास चाय पीने के दौरान पहले से घात लगाए अपराधी सोना चांदी के ब्यवसाई 25 वर्षीय पप्पू साह को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इस मामले में पुलिस ने तवतरित करवाई करते हुए 24 घण्टे के अंदर हत्या कांड का उद्भेदन कर लिया,तथा इसमें शामिल दो मुख्य आरोपितों को धर दबोचा।
सारण पुलिस कप्तान हरि किशोर राय ने हत्या कांड के उद्भेदन के बाद पत्रकारों को बताया कि ब्यवसाई हत्या का मुख्य कारण जमीनी विवाद ही बताया।
घटना के बाद मढौरा डी एस पी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया,गठित टीम ने लगातार छापेमारी कर दो अपराधियो को धर दबोचा,गिरफ्तार मुख्य अपराधी मढौरा थाना क्षेत्र के राजगामा निवासी योगीन्द्र सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह बताया,जिनके पास से एक देशी कट्टा,व 315 वोर की चार जिंदा गोली व दो खोखा बरामद किया,वही छपरा भगवान बाजार धर्म नाथ मंदिर के पास से प्रमोद पटेल के पुत्र गोलू उर्फ विशाल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है,दोनो अपराधी घटना में संगलिप्तता स्वीकारते हुए घटना के अहम खुलासे किए।जिसमे कई अपराधी के शामिल होने की बात बताई जा रही है।
पुलिस राजगावा निवासी पप्पू सिंह के आवास पर छापेमारी किया,जिसके घर से एक पिस्तौल,दो जिंदा कारतूस,एक खोखा,नौ एम एम के दो मैगजीन बरामद किया है,उन्होंने घटना के सम्बंध में बताया कि हत्या के पूर्व अपराधी मढौरा थाना क्षेत्र के राजगांव गांव में पप्पू सिंह के आवास पर पप्पू सिंह के साथ अमनौर निवासी सुबोध सिंह मिलकर हत्या की योजना बनाई थी,एक दिन पूर्व संध्या में अमनौर पहुँच रात्रि में ही घटना को अंजाम देने वाले थे,परंतु मौका नही मिला,अमनौर निवासी भीम सिंह सूचक का कार्य कर रहा था,यहा के माहौल से अपराधियो को ऑगत कराने का कार्य करता था।इसी के द्वारा बताया गया कि ब्यवसाई सुबह सुबह बस स्टैंड चाय पीने जाता है,अपराधी सुबह जितेंद्र सिंह व गोलू उर्फ विशाल पटेल के साथ सुबोध सिंह के बाइक के लेकर अमनौर बस स्टैंड पहुँच जहा दूसरी गाड़ी से दो और अपराधी मौजूद थे,उनके शिनाख्त पर जितेंद्र सिंह ने नाइन एम एम के देशी कट्टा से गोली मार मढौरा की तरफ फरार हो गए।
फरार अपराधियो में अमनौर निवासी भरत देव सिंह के पुत्र सुबोध सिंह,व शत्रुध्न सिंह के पुत्र भीम सिंह,भगवान बाजार निवासी शंकर प्रसाद के पुत्र राजा पटेल,मढौरा राजगाव निवासी राम दुलार सिंह के पुत्र पप्पू सिंह शामिल है।
इनकी भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी जारी है,जल्द ही इनको गिरफ्तार कर लेने की बात बताई,उक्त मौके पर डी एस पी मढौराधीरेंद्र कुमार साह,मढौरा थाना अध्यक्ष राम बालेश्वर राय,अमनौर थाना अध्यक्ष प्रभाकर पाठक,एस आई चंदेश्वरी यादव शामिल थे।
देखें वीडियो
Comments are closed.