राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाईव@तरैया,सारण
थाना क्षेत्र के तरैया गाँव में एक गढ्ढानुमा खेत से बरामद 108 लीटर अँग्रेजी शराब मामले में चार लोगों पर प्रथमिकी दर्ज की गयी है।तरैया निवासी कुणाल सिंह,महुली निवासी सुजीत सिंह,बगही निवासी सोकन तुरहा तथा हरखपुरा निवासी राजकुमार सिंह पर प्रथमिकी दर्ज की गयी है।थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तरैया कुणाल सिंह के घर से 200 गज की दूरी पर प्रेम नारायण सिंह के खेत से 391 बोतल अँग्रेजी शराब बरामद किया है।जिसमे इम्पेरियल ब्लू 750 मिली का 58 बोतल,रॉयल स्टैग 375 मिली का 25 बोतल एवं 180 मिली का 308 बोतल कुल 391 बोतल शराब जिसमे 108.315 लीटर दारू था।बरामद किया गया।उक्त चारो अभियुक्त शराब बेचने -खरीदने का आद्यतन व्यवसायी है।जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है।
Comments are closed.